Corona : Its a grim fight but is winnable for sure.

Dear friends,

The rate of increase in growth of Corona infected cases is definitely coming down. However, in absolute terms the numbers are increasing. As per some very authentic estimates, if the rate of growth continues to be around 7 to 8 % ( as it is today),  we will be touching an extremely high figure of approximately 4 lakhs by end May. Our all efforts, therefore, now should be concentrated towards  bringing the growth rate down everyday. We as soldiers of 'Team India' will carry out all our responsibilities in most sincere manner and will ensure that we bring down the growth rate by .2 % everyday. Come what may ! we will not let the growth rate go up. हम हर प्रकार की सावधानी बरतेंगे, सारे नियम कानून का पालन करेंगे और भारत को इस मानवता के विरुद्ध युद्ध में अवश्य विजयी बनायेंगे।

Maharashtra, Gujrat and MP continue to be a cause of worry. I am sure, the Union/ State Govts alongwith the experts will put all their efforts to bring the situation under control. The people's participation is going to be a major game-changer. I have no doubt that the people of India will rise above all the difference and work together to achieve the National goal.

प्रधानमंत्री जी ने अब अपना ध्येय बिल्कुल साफ तौर पर चिन्हित कर दिया है। 'जान भी, जहान भी' । अब जब देश ,सही समय पर लाॅकडाउन लगाकर, हमारे देशवासियों के जीवन बचाने में सफल हो गया है, तो जीवन यापन के लिए धीरे धीरे कुछ आर्थिक गतिविधियां शुरू की जांयेगी। हमको ध्यान रखना है कि हम किसी भी आदेश का उल्लघंन न करें, और सारी सावधानियां बरतें। किसी भी हालत में हम देश पर कोई आंच नहीं आने देंगे। अगर हम जिम्मेदारी से काम नहीं लेंगे, तो हमारी सारी मेहनत और कुर्बानियों पर पानी फिर जाएगा। इसलिए हम समर्पण और लगन का एक नया इतिहास रचेंगे , और भारत को विजयी बनायेंगे।

The situation will not be normal for quite some time. May be till end of the year or even later. We have to  now start thinking and planning as to how the education classes will be run maintaining physical distances. How trains, metros, airlines, buses  will function while ensuring proper physical distance and precautions.The Govts both the Central and State have to come out with proper guidelines/ SOPs to ensure we commence functioning of these basic necessary facilities. This will need to be done at the earliest and the population made aware to prevent any confusion at the implementation stage.
Plasma therapy has shown excellent results in the cure of serious cases of Corona. I have no doubt, it will soon get the ICMR clearance.  मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे देशवासी,प्लास्मा की कमी नहीं आने देंगे। हर कोरोना से विजय पाने वाला भारतीय, प्लास्मा दान करेगा और अपने भाईयों और बहनों की जान बचायेगा। भारत बलिदानियों का देश है। यहां दानवीर दधीचि, कर्ण, हरीशचंद्र, सती सावित्री, और रानी पद्मिनी ने देश की गरिमा बचाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। हम भी इस कड़ी में एक नया इतिहास रचेंगे।

आज रमजान का पवित्र महीना शुरू हुआ है, मेरी सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि हम इबादत और इफ्तार घर में ही करेंगे, और देश को कोरोना से लडने में अपना पूरा योगदान देंगे। आज परशुराम जयंती भी है, मेरी सारे देशवासियों को शस्त्र और शास्त्र के महान ज्ञानी की जयंती पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

प्रिय दोस्तो, एक नये भारत की उत्पत्ति हो रही है, जहां हर एक हिन्दुस्तानी अपने देश के लिए कंधे से कंधा मिलाकर देश की प्रगति में अपना सर्वोच्च न्योछावर करने के लिए तत्पर है। हम अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर, देश के लिए इस संकट की घड़ी में तन मन धन से सहयोग करेंगे, और इस महा यज्ञ में अपनी पूर्णाहुति देकर हर हाल में देश को विजयी बनायेंगे। मैं रहूं या न रहूं मेरा देश रहना चाहिए। मेरे भारत के लिए मेरी कोई भी कुर्बानी अधिक नहीं है। यह भारत हमको जान से भी प्यारा है। हम देश नहीं मिटने देंगे हम शीश नहीं झुकने देंगे। भारत अवश्य इस धर्मयुद्ध में विजयी होगा। भारत फिर सोने की चिड़िया बनेगा और विश्व में अपनी ज्ञान, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और देश भक्ति के मापदंडों पर  एक अलग पहचान बनायेगा।

In the end once again my heartfelt thanks and sincere compliments to all the Covid warriors who are leading from the front and putting their lives in the line of fire. शत् शत् नमन। है नमन उनको कि जिनके सामने बोना हिमालय। हम इनके साहस, संयम और बलिदान के जज्बे के सामने नतमस्तक हैं।

जय हिन्द जय भारत जय हिन्द की सेना।हम होंगे कामयाब

Vishnu Kant Chaturvedi