Lets keep our vigil high

Dear friends

Yesterday, we lost three of our Braves,in a cowardly act by the terrorist in Sopore. शत् नमन इन वीरों की शहादत पर। This is the true face of our neighbour who does not have enough to feed  it's own people and is begging from all countries and institutions for help to support it's population, but is indulging in cross border terrorism. There are reports that they want to spread corona through infected human bombs by sending them from POK into India.This is at the time, when the world is fighting a war of Corona against humanity, this country,(Pakistan) wants to indulge in such cowardice acts. It's most unethical and condemnable.

The number of Corona infected cases  continue to rise in absolute terms. However, in percentage terms the growth rate is reducing which is a positive sign. It is an indication of  flattening of curve gradually. हम सबको इस समय बहुत शांत भाव और संयम से काम लेना  है, और किसी भी प्रकार से विचलित नहीं होना है।  किसी भी प्रकार की अफवाह नहीं फैलने देनी है। एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए सारे नियम कानून का पालन करना है।

कल एक घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल बहाना बना कर कार्य से हटना चाहते थे। इसके बाद उनके दूसरे और तीसरे नंबर के सहयोगी ने भी ऐसा ही किया। सरकार ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यह बहुत ही शर्मशार करने वाला कृत्य है। भारत वीरों का देश है, अपने कर्तव्य से विमुख होना कायरों का काम है। हम कर्तव्य परायणता के मामले में अपना सर्वोच्च बलिदान कर देंगे, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।। मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसी घटना अब दुबारा घटित नहीं होगी।

The world is praising and complimenting  India for the manner in which we have fought this virus in an extremely disciplined manner. Switzerland expressed solidarity by making our Tiranga on the Matterhorn mountains and lauded our efforts. Mr Guteras the UN Chief praised India' s efforts and the leadership in fighting the Covid 19. जब यह सम्मान हमारे देश को मिलता है तो हमारा शीश गर्व से ऊंचा हो जाता है। इस कठिन समय में आप सबने एकजुटता, दृढ़ निश्चय और निस्वार्थ सेवा की जो मिसाल कायम की है वह अतुल्यनीय है और अनुकरणीय है।

कुछ गिने चुने लोग हमारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।कल एक जनप्रतिनिधि, एक डॉक्टर साहब से इस विपदा के समय में भी अपना हिस्सा( फरोती) मांग रहे थे, तंग आकर डाक्टर साहब ने आत्महत्या कर ली। बहुत ही दुखद है। इस प्रकार के अनैतिक कार्य ईश्वर कभी भी माफ़ नहीं करेगा। मेरी आप सब से विनती है, सब्र रखें, संतोष रखें, आप को भगवान ने बहुत दिया है। भारत दानवीरों की धरती है, हमने हमेशा दूसरों को दिया है। यह मर्यादा पुरुषोत्तम का देश है। दानवीर दधीचि, कर्ण, हरीश चंद्र, एकलव्य, सती सावित्री और महारानी पद्मिनी से प्रेरणा लें और इन निंदनीय कृत्यों से हमेशा दूर रहें।

A very known journalist in print media has today written an Article saying that 'Corona we will win over ,but the communal corona will finish the country. It's an extremely derogatory Article and must be condemned by all right thinking Indians. These pseudo secularist, only keep looking for such acts(extremely few) and then blow them out of proportion. मुझे अब तक समझ नहीं आता कि यह लोग हर घटना को एक ही दृष्टिकोण से कैसे देख सकते हैं। यह हर हिन्दुस्तानी को भारतीय क्यों नहीं समझते। ये हर घटना में सबसे पहले भारतीयों को जाति,धर्म, रंग, भाषा में बांट देते हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। Another, tendency is to keep quoting the incorrect information ( fake), to prove their point and then in the end say, however it was denied by the official sources. This is only to avoid the clutches of law. They lack conviction. If they are convinced, then these people need to have courage to own responsibility for whatever they write. इन पत्रकारों को मैं कहना चाहता हूं कि, भारत विविधताओं का देश है ,और यह हमारी सबसे बड़ी पहचान है, पूंजी और ताकत है, कृपया इस पर प्रहार न करें, हम कभी इसे सहन नहीं करेंगे।गलत को गलत कहना सीखिए। हर भारतीय को केवल भारतीय समझें। जो रामायण में लिखा है  ' जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी ' को आप चरितार्थ कर रही है। इसीलिए आप को हर जगह केवल साम्प्रदायिकता ही दिखती है।यह जहर अपने आप में से निकाल दें, आप को हिन्दुस्तान बहुत प्यारा दिखेगा।यह भारत हमको जान से भी प्यारा है, हम इसको कभी भी आंच नहीं आने देंगे।आप लाख कोशिश करें आप इस देश की पहचान मिटा न पायेंगी। सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा। इसकी रक्षा करने में हम सब मिलकर अपना सर्वोच्च बलिदान कर देगै।

In the end , once again my heartfelt thanks and sincere compliments to all the Covid warriors who are leading from the front and are putting their lives in the line of fire.हम आपके जज्बे को सलाम करते हैं। हम आपके त्याग, तपस्या और अभूतपूर्व हौसले के आगे नतमस्तक हैं। दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए। जय हिन्द जय भारत जय हिन्द की सेना।हम होंगे कामयाब।

Vishnu Kant Chaturvedi