Desparate nations making our fight difficult

Dear friends


We continue to be in a very critical phase of our fight against Corona. In absolute terms, the number of infected persons continues to rise, however the silver lining is, that we are slowing down the growth rate in percentage terms. It is presently taking eight days to double, as against three days, a few weeks earlier. We now have to display our utmost resolve, the determination and the exceptional will to ensure that we take this rate of growth further down. We can do it, and we will do it. The firm resolve of each Indian will insure we contribute in a very positive way to our 'National' objective of slowing down the growth rate.


Maharashtra, MP and Gujrat need to take stringent measures to make the lockdown effective. They need totake strong action against the defaulters and increase the testing rate. I have no doubt ,we will achieve  our goal. हम सब मिलकर सारे देशवासियों को प्रोत्साहित करेंगे और इस ध्येय को प्राप्त करने में हर हाल में कामयाब होंगे।


आज भारत 'अन्न सुरक्षा' के मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है। यह हमारे किसान भाइयों की मेहनत का फल है। आज़ भी यह देख कर बहुत प्रसन्नता होती है जब हम देखते हैं कि हमारे किसान भाई जी जान लगाकर अब अगली खेती की तैयारी में लग गए हैं। जिस देश का हर सिपाही, देश के प्रति इतना कटिबद्ध हो उस देश पर कोई भी विपदा कभी भी आंच नहीं नहीं लगा सकती। 


The testing kits from China have again failed.As I had earlier stated, that this Country ( China) can not be trusted anymore. For Chinese communist party, only money (economy) matters, humanity has no meaning. They will not follow any quality control, no ethics, no morals and will go down to any extent to just make money. It's so sad that China didn't even care for it's own people and is, even now not transparent about the spread and the number of casualties. China will pay for it's incorrect dealings and also inhuman behaviour. There is an absolute necessity now to ban Covid related equipment from China. Our scientists, given the encouragement will never let us down. Let's go for indigenisation in a big way.


Pakistan is again playing it's dirty tricks. To prevent itself from moving into the black list of FATF, it is manipulating the number of terrorist from the list of declared terrorists. Let me warn this 'failed State' that by removing people from the list of terrorist, you will never be able to declare that you are not harbouring the terrorists. Pakistan continues to indulge in State sponsored terrorism. This Country will ultimately pay for these sinister actions. If Pakistan is really serious, then it must arrest all these terrorist and stop training and sponsoring terror. कभी भी कोई देश अनैतिक मूल्यों के आधार पर उन्नति नहीं कर सकता। विश्वसनीयता, नैतिकता और मानवता की रक्षा ही एक देश को विश्व में प्रगति के पथ पर आगे ले जाते है।


The Organisation of Islamic Countries (OIC), yesterday issued some statement that India is suffering from 'Islamophobia'. Coming from an organisation which itself suffers from the same,( hence the name OIC) is only laughable. भारत विश्व में धर्मनिरपेक्षता की एक मिसाल है। हमने हमेशा हर इंसान को अपनाया है। इतिहास साक्षी है कि हमने कभी किसी दूसरे देश पर आक्रमण नहीं किया, कभी भी धर्म परिवर्तन को बढ़ावा नहीं दिया और सब देशवासियों को केवल भारतीय समक्ष कर व्यवहार किया है। हमारे देश में राष्ट्रपति, मंत्री, वायु सेनाध्यक्ष, तमाम संगठनों, संस्थानों के अध्यक्ष, सशस्त्र सेनाओं, पुलिस,पेरामिलिटरी, संवेदनशील महकमों में, और हर क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के हर भारतीय की तैनाती हुई है। आज भी बिना किसी भेदभाव के हर भारतीय, इस मानवता के खिलाफ युद्ध में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। हमने कभी भी एक अपराधी को जाति, धर्म, भाषा, रंग या क्षेत्र में नहीं बांटा। जो निजामुद्दीन में हुआ वह एक जघन्य अपराध है और उसको हर भारतीय ने अपराध ही माना है । हमको पूरा विश्वास है कि अपराधियों के प्रति सख्त से सख्त कार्रवाई करी जायेगी। हम अपनी संप्रभुता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते। ' ऐ वतन ऐ वतन मेरे,आबाद रहे तू, मैं जहां रहूं, जहां में याद रहे तू'। हर भारतीय के लिए भारत सर्वप्रथम है और हम इसकी  आन बान शान में किसी प्रकार की आंच नहीं आने देंगे। हम OIC के इस बेबुनियादी वक्तव्य की भर्त्सना करते हैं और खंडन करते हैं।


Some restrictions in Lockdown guidelines have been relaxed basically to commence some minimal essential economic activities. My humble request to all the Indians is not to take undue advantage of the relaxations. These are with very noble designs and we must honour them. मेरा हर देशवासी से विनम्र निवेदन है कि हमारी लड़ाई अभी लम्बी चलेगी, इसलिए हमको अपनी आदतों में सुधार लाकर, प्रतिबंधों का पालन करने में देश की सहायता करनी चाहिए।
This is a war against invisible enemy which follows no boundaries and also does not discriminate between caste,creed, colour, region, religion or language. Therefore, each Indian has to be responsible, fight the virus with all sincerity. इस युद्ध में हम सब सिपाही है और हम सब को मिलकर हर हाल में कामयाब होना है, और भारत को विजयी बनाना है। इस यज्ञ में हर भारतीय ने जी जान लगा कर, त्याग, तपस्या और बलिदान का एक नया इतिहास रचना है। हम देश नहीं मिटने देंगे, हम शीश नहीं झुकने देंगे। हम भारत की प्रतिष्ठा में चार चांद लगाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देंगे। यह भारत हमको जान से भी प्यारा है इसकी रक्षा करने में हम सब मिलकर तन मन धन से सहयोग करेंगे और देश को विश्व में एक अलग पायदान पर खड़ा कर विश्व पटल पर भारत की एक अलग पहचान बनायेंगे। ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन तुझ पर दिल कुर्बान। हम देशभक्ति की एक ऐसी मिसाल कायम करेंगे कि विश्व हम पर गर्व करेगा।


In the end, once again my heartfelt thanks and sincere gratitude to all the Covid warriors who are leading from the front and have put their lives in the line of fire. हम आपके दृढ़ निश्चय संकल्प साहस और संयम के आगे नतमस्तक हैं। हमको पूरा विश्वास है कि जब आप हमारे साथ है तो हमको किसी प्रकार की चिंता की जरूरत नहीं है।


हम आपके देशप्रेम के जज्बे को सलाम करते हैं। जय हिन्द जय भारत जय हिन्द की सेना।हम होंगे कामयाब

Vishnu Kant Chaturvedi